हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है एक बार फिर से JDCMOBILES पर। आज हम बात करने जा रहे हैं Realme अपने फोन में नए अपडेट दे रही है जिसमें वह Android 10 के साथ-साथ Realme U 1.0 का अपडेट भी दे रहा है जो realme के कंपनी का UI है।
यह अपडेट Realme के अलग-अलग phones में अलग अलग समय से rollout किए जा रहे हैं । इस अपडेट में Realme में कई नए features भी जोड़ रहा है। जिसमें से कुछ मुख्य फीचर कि हम नीचे बात कर रहे हैं :-
REALME PHONE BEST FEATURE:-
(1) Focus mode:- इस मोड को ऑन करने से आप कौन-कौनसे App से नोटिफिकेशन प्राप्त करना नहीं चाहते अर्थात वे ऐप जब तक आप इस मोड को ऑन रखेंगे वे App पूरी तरह से disable हो जाएंगे।
यह एक मुख्य रूप से विद्यार्थी के लिए जरूरी है । जिससे वह इस मूड को ऑन कर के अपनी पढ़ाई में आने वाली फोन से दिक्कतों से दूर रह सकता है। जैसे:- Facebook, Instagram , WhatsApp etc.
(2) OSIE VISION EFFECT:- यह फीचर आप तब ऑन कर दें जब आप वीडियो ज्यादा देखते हो ताकि इससे आपको video quality अच्छी दिख सके।
(3) Full Screenshot:- यह feature भी बहुत उपयोगी है । इस feature से आप एक screenshot मे ज्यादा content cover कर सकते हैं। उदाहरण के लिए नीचे वाला स्क्रीन शॉट देखें यह सामान्य से बहुत अधिक है। इस तरह का स्क्रीनशॉट लेने के लिए पहले अपनी 3 अंगुलियों को ऊपर से नीचे की ओर ले जाएं , बाद में left side छोटी साइज का स्क्रीनशॉट दिखाई देगा उसे ऊपर की ओर खींच कर ले जाए। बाद में आपको ऑप्शन दिखाई दे देगा कि आपको कितना लंबाई का स्क्रीनशॉट लेना है।
(5) New wallpaper
(6) New Effects
इसके अलावा और भी बहुत सारे change किए गए हैं जिसे आप अपने फोन में अपडेट आने पर देख सकते हैं।
कैमरा में कोई खास improvement नहीं किया गया है बल्कि REALEM 3PRO मैं वीडियो क्वॉलिटी और भी कम हो गई है। उम्मीद है अगले अपडेट के साथ अच्छी हो जाएगी।
और भी नई नई technical updates के बारे में जाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।
Study lamp :-
Khadi soaps :-
Khadi Natural Chandan Haldi Soap (125 g) - Pack of 4
Post a Comment